चेन्नई ने सभी को चौकाया, डिफेंडिंग चैंपियंस की तरह नहीं खेल पाई मुंबई इंडियंस - जानिए vivo ipl का पूरा रिकैप

 

Vivo IPL 2021



Vivo IPL 2021


BCCI ने आईपीएल 2021 को सस्पेंड कर दिया था। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला किया गया था | 

आईपीएल के कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया था। मामले बढ़ते देख भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी इससे हटने पर विचार कर रहे थे। 

vivo ipl suspended


आईपीएल को ससपेंड कर दिया गया था और इसके बाकि के मैच अब 19 सितम्बर से करवाए जायेंगे | पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा | 

BCCI


आईपीएल की दो सबसे सफल टीम मुंबई और चेन्नई के बीच ही vivo ipl 2021 सीजन के दूसरे फेज का पहला मैच खेला जायेगा | 2020 में सातवे नंबर पर रहने वाली चेन्नई 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है | वही डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई चौथे स्थान पर है | दोनों ने पहले फेज में लोगो के पूर्वानुमान के उल्ट प्रदर्शन किया |


Chennai Super Kings And Mumbai Indians


चलिए अब दोनों टीमों का vivo ipl 2021 सीजन के हिसाब से एनालिसिस करते है |


मुंबई इंडियंस 

Mumbai Indians


  • चेन्नई में पांच मैच में टीम एक बार भी 160 तक नहीं पहुंची | लेकिन दिल्ली में 172 और 219 का लक्ष्य हासिल किया |

  • रोहित के 250 रन है, लेकिन ख़राब फॉर्म की वजह से ईशान किशन को ड्राप करना पड़ा था | हार्दिक के 8 की औसत से 52 रन थे |


मुंबई के मैच के परिणाम

वर्सेज

तारीख

नतीजा

बेंगलुरु

8 अप्रैल

हार

कोलकाता

13 अप्रैल

जीत

हैदराबाद

17 अप्रैल

जीत

दिल्ली

20 अप्रैल

हार

पंजाब

23 अप्रैल

हार

राजस्थान

29 अप्रैल

जीत

चेन्नई

1 मई

जीत


चेन्नई सुपरकिंग्स 

Chennai Super Kings


  • पहले मैच में हार के बाद टीम ने लगातार पांच मैच जीते | सातवे मैच में भी 218 रन बनाये | लेकिन पोलार्ड ने जीत छीन ली |

  • डुप्लेसिस के चार फिफ्टी की मदद से 320 रन है | मोईन अली का भी स्ट्राइक रेट 157 का रहा | लेकिन कप्तान धोनी ने सिर्फ 37 रन बनाये है |


चेन्नई के मैच के परिणाम

वर्सेज

तारीख

नतीजा

दिल्ली

10 अप्रैल

हार

पंजाब

18 अप्रैल

जीत

राजस्थान

19 अप्रैल

जीत

कोलकाता

21 अप्रैल

जीत

बेंगलुरु

25 अप्रैल

जीत

हैदराबाद

28 अप्रैल

जीत

मुंबई

1 मई

हार



आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | 

धन्यवाद !



अगर आपको बायोग्राफी पढ़ना पसंद है तो हमारे दूसरे ब्लॉग Jivan Itihas को भी जरूर पढियेगा |


आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है - Learn Gk With Aj



Thank You




JAI HIND, JAI BHARAT!

Comments